Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: कुमारी सैलजा बोलीं- अभिभावकों को लूट रहे हैै निजी स्कूल, सरकार देख रही तमाशा

  कहा-कमीशन के खेल में पिस रहा है बच्चों के भविष्य का सपना देखने वाला अभिभावक सिरसा, 5 अप्रैल (हप्र) Haryana News:  पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका हैै...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुमारी सैलजा।
Advertisement

कहा-कमीशन के खेल में पिस रहा है बच्चों के भविष्य का सपना देखने वाला अभिभावक

Advertisement

सिरसा, 5 अप्रैल (हप्र)

Haryana News:  पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका हैै और निजी स्कूल संचालक दोनों हाथों से अभिभावकों को सरेआम लूट रहे है और सरकार है कि हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने निजी स्कूलों को लूटने का ठेका दिया हुआ है।

सैलजा ने कहा,  अभिभावक बच्चों के भविष्य की खातिर चुप्पी साध जाते है अगर सरकार ने सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने पर ध्यान दिया होता तो अभिभावक लुटने को मजबूर न होते। कमीशन के खेल में आम आदमी बुरी तरह से पिस रहा है सरकार है कि शिक्षा को व्यवसाय बनाने पर तुली हुई है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि निजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होते ही अभिभावकों की जेब ढीली होनी शुरू हो गई है। अभिभावक निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा बताई गई दुकानों से महंगे दाम में कॉपी-किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने पर मजबूर हैं। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक करीब तीन से सात हजार रुपए कॉपी-किताबें खरीद रहे है। पहले जहां पर्ची पर बुकसेलर का पता भी लिखकर दिया जाता है अब पता मौखिक बताया जाता है।

सांसद ने कहा,  शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग खानापूर्ति के लिए ही निजी स्कूल संचालकों को पत्र जारी कर निर्देश देता है जबकि सब मिले हुए है। अभिभावक शिकायत भी करता हैै तो आज तक किसी भी स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अभिभावक महंगी कॉपी-किताबें खरीदने को बेबस है। अभिभावक दुकानदार को मात्र कक्षा एवं स्कूल का नाम बताने पर बुक स्टोर संचालक द्वारा कॉपी-किताबों का पूरा सेट निकाल दिया जाता है। शिक्षा विभाग के नियमानुसार एनसीईआरटी की पुस्तकें चलाना अनिवार्य है, लेकिन प्राइवेट स्कूल वालों द्वारा मोटी कमाई करने के चक्कर में अपनी किताबों का निजी प्रकाशन करवाते है या निजी प्रकाशन करने वालों की ही किताबें स्कूल में पढ़ाते है।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पब्लिशर से मिलकर 100 रुपये वाली किताब का मूल्य 500 लिखवाया जाता है इसमें से 30 प्रतिशत स्कूल संचालकों का, 20 प्रतिशत कमीशन बुक सेलर का होता हैै, 15 प्रतिशत मार्केटिंग पर खर्च किया जाता है अगर स्कूल संचालक जिद पर अड जाए तो उसका कमीशन 30 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया जाता है।

सैलजा ने कहा, स्कूल संचालक एक काम और करते है कि हर साल पब्लिशर से मिलकर किताब का एक या दो चेप्टर बदलवा देते है ताकि विद्यार्थी पुरानी किताब न खरीद सके। एनसीईआरटी की पुस्तकों में कमशीन का कोई खेल नहीं होता है अगर उस पर 100 रुपये मूल्य अंकित है तो वह 100 रुपये में बिकेगी। एक ओर जहां नर्सरी कक्षा का सेट (किताब और कापी) 3400 रुपये में पड़ता है वहां कक्षा आठ कर सेट 7800 रुपये में पड़ता है। इस खेल में एक बात साफ है कक्षा जितनी छोटी होगी उसकी पुस्तकों की कीमत उतनी ही ज्यादा होगी। यानि अभिभावकों पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनाया जाता है, बच्चों के भविष्य को लेकर सपने दिखाए जाते है। सैलजा ने सरकार ने मांग की है कि इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए अभिभावकों को लुटने से बचाया जाए और सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार किया जाए तो अभिभावक निजी स्कूल संचालकों के हाथों से लुटने से बच जाएगा।

अंबाला छावनी-पटियाला पैसेंजर का नरवाना तक विस्तार के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

सांसद कुमारी सैलजा ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि गाड़ी संख्या -54557/54558 अंबाला छावनी-पटियाला पैसेंजर जो पटियाला में 10: 30 घंटे खड़ी रहती है फास्ट पैसेंजर के रुप में इस गाड़ी का विस्तार नरवाना तक वाया धूरी, जाखल, टोहाना किया जा सकता है। आजादी के बाद भी नरवाना का जुड़ाव पटियाला से नहीं हो सका है। वर्तमान में नरवाना, संगरूर से एक भी गाड़ी पटियाला के लिए उपलब्ध नहीं है। जबकि नरवाना से हजारों की संख्या में लोग पटियाला आते जाते है। सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को अधिक किराया के साथ बसों में सफर करना पड़ता है।

पटियाला के बाद इस गाड़ी के ठहराव नाबा, धुरी, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला, लेहरागागा, जाखल, टोहाना, नरवाना रखे जाए। पटियाला नगरी आध्यात्मिक और धर्म का केंद्र भी है। पटियाला स्थित खेल अकादमी में नरवाना से खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए आते है। नरवाना से हजारों श्रद्धालु पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर में दर्शन करने जाते है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्हें विश्वास कि रेल मंत्री इस मांग के संबंध में उचित कार्यवाही करके पंजाब व हरियाणा क्षेत्र की जनता को 54557/54558 अंबाला-पटियाला रेल गाड़ी का नरवाना तक विस्तार की सौगात अवश्य देंगे।

Advertisement
×