Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

haryana news : तीन करोड़ से फुली ऑटोमैटिक हो जाएगा जींद का वीटा मिल्क प्लांट

जींद, 23 नवंबर (हप्र) जींद का वीटा मिल्क प्लांट मार्च 2025 तक फुली ऑटोमैटिक हो जाएगा। सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है और विदेश व गुजरात से लाई गई मशीनों की इंस्टालेशन जारी है। चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद का सहकारी क्षेत्र का वीटा मिल्क प्लांट।
Advertisement

जींद, 23 नवंबर (हप्र)

जींद का वीटा मिल्क प्लांट मार्च 2025 तक फुली ऑटोमैटिक हो जाएगा। सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है और विदेश व गुजरात से लाई गई मशीनों की इंस्टालेशन जारी है। चेयरमैन एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि वीटा मिल्क प्लांट जींद की बड़ी पहचान है। इसने जींद, हिसार और फतेहाबाद जिलों के हजारों दूध उत्पादक किसानों की किस्मत बदली है। प्लांट के ऑटोमैटिक होने से उत्पादों की क्वालिटी में जबरदस्त सुधार होगा और यह हाइजिन के मामले में इंटरनेशनल स्तर पर पहुंच जाएंगे।

Advertisement

इस परियोजना पर तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो रहा है। प्लांट में हर रोज डेढ़ लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग होती है, जिससे देसी घी, दही, पनीर और मिठाई जैसे उत्पाद तैयार किए जाते हैं। जींद के वीटा मिल्क प्लांट के देसी घी की डिमांड हरियाणा के अलावा पंजाब, दिल्ली और यूपी तक है। दिल्ली की मदर डेयरी को भी यहां से दूध की आपूर्ति होती है। सीईओ नरेंद्र धानिया ने कहा कि ऑटोमेशन की मशीनरी विदेश से आ चुकी है। मार्च 2025 तक प्रक्रिया पूरी होने पर उत्पाद की गुणवत्ता और दक्षता में बड़ा सुधार होगा।

Advertisement
×