Haryana News : अंधेरे में डूबा शहर होडल, 66 केवी ट्रांसफार्मर में आग लगने से गुल हुई बिजली; परेशानी में लोग
होडल बलराम बंसल (निस)।
Haryana News : होडल के 66 केवी ट्रांसफार्मर में आज शाम को अचानक आग लग जाने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। दोपहर में 5 बजे 66 केवी स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग ने पूरे ट्रांसफार्मर को कब्जे में ले लिया।
इस कारण शहर की बिजली को बंद कर दिया गया। फायर ब्रिगेड स्टेशन होडल को आग की सूचना देने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं इस से उठने वाले गहरे काले धुएं को देखकर होडल शहर में हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते शहर के सैकड़ो नागरिक बिजली बोर्ड पर पहुंच गए। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। बिजली गुल होने से नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग के लगने से बिजली विभाग को लाखों रुपए के नुकसान की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।