Haryana News: सड़क दुर्घटना में एयरफोर्स के जवान की मौत, छुट्टी पर आया था घर
पंकज नागपाल/निस, हांसी, 7 मई
हांसी के निकट मद घड़ी मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में एयरफोर्स के एक जवान की मौत हो गई सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने कमल को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
लुहारी राघो का रहने वाला कमल जो कि एयरफोर्स में नौकरी करता था, जो कि छुट्टी पर घर आया हुआ था। बुधवार को उसका एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना मोठ और गढ़ी के बीच हुई। जब कमल बाइक पर सवार होकर काम से जा रहा था।
दुर्घटना ट्रक से हुई और ग्रामीण घायल कमल को उपचार के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने से उसे मृत घोषित कर दिया। कमल के पिता की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। और अपने माता-पिता की इकलौती संतान कमल के परिवार में अब उसकी माता है। घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।