Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा संभावनाओं, क्षमताओं और समृद्धि की भूमि : मनोहर

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल-2024 सीएम ने उद्यमियों को किया निवेश के लिए आमंत्रित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 11 जनवरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को संभावनाओं, क्षमताओं और समृद्धि की भूमि बताते हुए उद्यमियों को राज्य में निवेश पर विचार करने का निमंत्रण दिया। वे बृहस्पतिवार को गुजरात के गांधीनगर में चल रहे 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के दौरान इंडो-अफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सेमिनार में बोल रहे थे। हरियाणा के लोगों की ओर से दुनियाभर के उद्यमियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य अपनी रणनीतिक नीतियों और राष्ट्रीय राजधानी से निकटता के कारण वैश्विक निवेश को आकर्षित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक परिवर्तन में, प्रतिभा महत्व पूंजी से आगे निकल जाएगा, जिससे उच्च कौशल, अस्थायी रोजगार की ओर बदलाव आएगा। उन्होंने नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वालों में बदलाव की कल्पना करते हुए मानव पूंजी विकास और आर्थिक विकास में समानांतर निवेश की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नए संघ, ‘हरियाणा-अफ्रीका टाइज़’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में पारंपरिक विनिर्माण के महत्व पर भी प्रकाश डाला और उभरते हुए रोजगार की मांगों को पूरा करने के लिए शिक्षा और कौशल विकास नीतियों में तेजी से बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया इस समय नई प्रौद्योगिकियों और डिजिटल इंटरफेस से प्रेरित होकर परिवर्तन के चौराहे पर है। उन्होंने इस परिवर्तन की दोहरी प्रकृति को स्वीकार किया, जिससे अवसर और चुनौतियां दोनों सामने आईं।

हरियाणा-अफ्रीका के बीच कायम हो सहभागिता : विकास और प्रगति में लोगों और मानवीय मूल्यों की केंद्रीयता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अफ्रीका और हरियाणा जैसे राज्यों की अर्थव्यवस्थाओं पर दूरगामी प्रभाव पैदा करने के लिए प्रभावशाली पारस्परिक सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास दृष्टिकोण में बदलाव की तात्कालिकता को दोहराया। युवा गतिशील भविष्य के लिए तैयार रहे।

‘हरियाणा-अफ्रीका टाइज’ एसोसिएशन का उद्देश्य आपसी विकास के सहयोग को बढ़ावा देना और एक मंच तैयार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि तकनीकी क्षेत्र में जिस तेजी से बदलाव आ रहे हैं, कम से कम उन्हें उसी गति से पाठ्यक्रमों में जगह मिल सके। इस औद्योगिक क्रांति में पूंजी से ज्यादा महत्व उच्च कौशल वाली प्रतिभा का होगा, इसलिए हमें आर्थिक विकास की तरह मानव पूंजी के विकास पर भी समान रूप से ध्यान केंद्रित करने और निवेश करने की आवश्यकता है। नए अवसरों का उचित उपयोग ही नौकरी चाहने वालों को नौकरी निर्माता भी बना सकता है।

अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही वर्तमान सरकार का उद्देश्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही वर्तमान सरकार का मुख्य ध्येय है। डिजिटल युग में सामाजिक सुरक्षा लाभों की पोर्टेबिलिटी कुशल और रोजगार योग्य श्रमिकों की गतिशीलता सुनिश्चित करेगी। नागरिकों के लिए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा में पीपीपी आईडी बनाई है जिससे आज प्रदेश के लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय या आर्थिक पहलुओं के साथ-साथ मानवीय तत्व पर भी विचार करना है।

लॉजिस्टिक सुविधाएं बढ़ा रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा दिल्ली के साथ तीन ओर से लगता है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी हमें पूरा लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, यहां लॉजिस्टिक सुविधाएं लगातार सुदृढ़ की जा रही हैं। हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। हरियाणा सरकार हिसार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी स्थापित कर रही है। इसका उद्योगों को भी बहुत लाभ होगा। इस प्रकार से हरियाणा निवेश के लिए उत्तम गंतव्य है, जहां सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क मजबूत है। इस अवसर पर यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश ने मुख्यमंत्री को भारत-अमेरिका के 75 वर्षों के पारस्परिक संबंधों पर आधारित पुस्तक भी भेंट की। बैठक में हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक यश गर्ग सहित 20 से अधिक एनआरआई उपस्थित थे।

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ सीएम की राउंड टेबल चर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को गुजरात के गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 गेटवे टू द फ्यूचर में विदेशी निवेशकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के साथ राउंड-टेबल कांफ्रेंस की। उन्होंने अप्रवासी भारतीयों को हरियाणा में पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यहां उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाएं और राज्य में निवेश करें। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा, देश के अग्रणी राज्यों में है। हमने उद्योगों पर पड़ने वाले कम्पलाइंस बर्डन को भी खत्म किया है। हरियाणा में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए अप्रवासी भारतीय यहां निवेश अवश्य करें। प्रदेश सरकार ने हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 बनाई है। इसके तहत निवेशकों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, निवेशकों को यहां उद्योग लगाने के लिए सभी प्रकार के अनुमोदन एक ही छत के नीचे प्रदान किए जाते हैं।

Advertisement
×