Haryana Board 12th Result लड़कियों का जलवा, 7.55% ज्यादा पास, कैथल की अर्पणदीप ने किया टॉप
कैथल जिले के सरकारी स्कूल सिओन माजरा के अर्पणदीप ने 497 अंक लेकर टॉप किया
अजय मल्होत्रा/हमारे प्रतिनिधि
भिवानी, 13 मई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। उन्होंने न सिर्फ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि सभी संकायों में उत्कृष्ट सफलता अर्जित कर यह साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका दबदबा लगातार बढ़ रहा है। परीक्षा मे कैथल जिले के सरकारी स्कूल सिओन माजरा के अर्पणदीप ने 497 अंक लेकर टॉप किया।
इस वर्ष 89.41% छात्राएं सफल रहीं, जबकि लड़कों का परिणाम 81.86% रहा। 97561 छात्राओं में से 87227 ने परीक्षा पास की, वहीं 96267 लड़कों में से 78804 पास हुए। यानी लड़कियों ने 7.55% की बढ़त हासिल कर एक नया कीर्तिमान रचा।
सभी संकायों में बेटियों का दमखम
- कला, विज्ञान और कॉमर्स—तीनों संकायों में लड़कियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
- कॉमर्स में: 92.20% छात्राएं सफल
- कला में: 85.31%
- विज्ञान में: 83.05%
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि बेटियां किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, वे हर मोर्चे पर न सिर्फ आगे बढ़ रही हैं बल्कि मिसाल भी कायम कर रही हैं।
सरकारी बनाम निजी स्कूल
इस बार निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत 86.98% रहा जबकि सरकारी स्कूलों का 84.67%। हालांकि मामूली अंतर के बावजूद यह बात साफ है कि दोनों तरह के विद्यालयों के छात्र समान समर्पण से मेहनत कर रहे हैं।
गांव ने शहर को दी टक्कर
ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी बाजी मारी। गांवों का पास प्रतिशत 85.94% रहा जबकि शहरी क्षेत्र का 85.03%। यह दर्शाता है कि शिक्षा अब शहरी सीमाओं तक सीमित नहीं रही – गांवों से भी प्रतिभा उभर रही है।
स्वयंपाठी और मुक्त विद्यालय में भी बेहतर परिणाम
- स्वयंपाठी छात्रों का पास प्रतिशत 63.21%
- सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश): 36.35%
- रि-अपीयर: 49.93%
ये आंकड़े बताते हैं कि वैकल्पिक माध्यमों से पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी अपने लक्ष्य को पाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जिलेवार प्रदर्शन
इस बार जींद जिला सबसे ऊपर रहा, जबकि नूंह जिला सबसे नीचे। हालांकि हर जिले के विद्यार्थियों ने अपने-अपने संसाधनों में रहकर उल्लेखनीय सफलता पाई है।
परिणाम डाउनलोड की सुविधा
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट से लॉगिन कर अपने छात्रों का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने स्कूलों से समय पर यह जानकारी छात्रों तक पहुंचाने की अपील की। बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने सभी विद्यार्थियों को उनके परिश्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनके भविष्य की दिशा तय करेगा।