Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Assembly Question Hour: बेहतर कनेक्टिवटी वाली जमीन मिली तो मेवात में बनेगी यूनिवर्सिटी

Haryana Assembly Question Hour: जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया जमीन का प्रस्ताव रिजेक्ट, गड्ढों वाली जमीन हुई थी चिह्नित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो। डीपीआर
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 20 मार्च

Haryana Assembly Question Hour: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एरिया के नूंह (मेवात) जिले में भी सरकार यूनवर्सिटी बनाएगी। बशर्ते इसके लिए बेहतर कनेक्टिविटी वाली जमीन उपलब्ध हो। बृहस्पतिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठा।

Advertisement

पुन्हाना विधायक मामन खान इंजीनियर ने यह मुद्दा उठाया। वर्तमान में प्रदेश में 23 सरकारी और 25 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने सदन में खुलासा किया कि मेवात में यूनिवर्सिटी के लिए जिस 100 एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था, वह उपयोगी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि यह जमीन न तो रेलवे से कनेक्ट थी और ना ही किसी सड़क से। जमीन पर कई-कई फुट के गड्ढे हैं, इसीलिए सरकार ने दौरा करने के बाद जमीन को रिजेक्ट कर दिया। दूसरी जमीन के विकल्प की बात आई तो नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए उपयुक्त और 100 एकड़ से भी अधिक जमीन को चिह्नित करके नये सिरे से प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा – अगर जमीन उपयुक्त होगी तो सरकारी यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर विचार करेगी।

डंपिंग ग्राउंड फैला रहा बीमारियां

पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सवाल पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने माना कि फिरोजपुर गांव में पलवल शहर का कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। तेवतिया ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड से पूरे इलाके में बदबू फैली रहती है और इससे बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में लोग आंदोलन भी कर चुके हैं। इसे यहां से शिफ्ट किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यहां प्लांट है और कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। जिस जमीन पर कूड़ा डाला जा रहा है, उसके चारों ओर 20 फुट ऊंचाई की स्टिल की चादरें लगाई हैं ताकि गंदगी व बदबू ना फैले।

सोनीपत को मिलेगा स्थाई सीएमओ

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सोनीपत विधायक निखिल मदान की मांग पर माना कि जिले में सीएमओ का पद खाली है। पानीपत सीएमओ को अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है लेकिन सरकार जल्द ही सोनीपत में स्थाई सीएमओ की तैनाती करेगी। सोनीपत सिविल अस्पताल में एमआईआरई के अलावा कैथ लैब सुविधा के लिए टेंडर जारी करने का खुलासा आरती राव ने किया। निखिल मदान ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन है लेकिन तीन वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से मशीन बंद पड़ी है।

सेमग्रस्त भूमि वालों के नहीं हो रहे रिश्ते

फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि फतेहाबाद के भट्टू कलां के अलावा ऐलनाबाद के 45 से अधिक गांवों के किसानों की जमीन सेमग्रस्त है। उन्होंने कहा कि इन गांवों में रिश्ते होने बंद हो गए हैं। जिस किसान की जमीन सेमग्रस्त हो जाती है, उनके यहां रिश्ते लेकर कोई नहीं आता। युवाओं की शादी नहीं हो रही। उन्होंने हिसार-घग्गर बहुउद्देश्यीय खरीफ चैनल के हिस्से रामसरा से ओटू बीयर तक आरसीसी की पक्की नहर बनवाने की मांग की। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को आपदा एवं प्रबंधन तथा बाढ़ बचाव बोर्ड की बैठक में रखेगी।

तालाबों में धांधली की होगी जांच

सढ़ौरा विधायक रेणु बाला ने अमृत सरोवर योजना में धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उनके हलकों में जिन गांवों के तालाबों का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है, इनमें से कई गांव ऐसे हैं, जहां केवल कागजों में काम पूरा हुआ है। उनके आरोपों पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अगर इस तरह की शिकायत होगी तो उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की धांधली मिलती है विभाग द्वारा दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आदमपुर में सीवरेज सुविधा

कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश के सवाल पर पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि आमदपुर कस्बे में सीवरेज सुविधा पर काम चल रहा है। यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है। चंद्रप्रकाश ने इस कार्य में धांधली होने का आरोप भी लगाया। इस पर गंगवा ने बताया कि कुछ शिकायतें आई थी। उनकी जांच करवाई गई लेकिन कोई अनियमितता नहीं मिली।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव करने से भी देरी हुई। पहले सीवरेज के मेनहॉल ईंटों के बनाए जाने थे लेकिन जमीनी पानी की समस्या को देखते हुए सीसी के मेनहॉल बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीवरेज प्रोजेक्ट इसी साल दिसंबर पर पूरा हो जाएगा।

कांग्रेस विधायक ने जताया सीएम का आभार

लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने उनके सब-डिवीजन अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बिस्तर का बनाने के फैसले के लिए सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सरकार का आभार जताया। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों का मुद्दा भी उठाया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार 551 डॉक्टरों का चयन कर चुकी है। उनकी ज्वाइनिंग के बाद जल्द ही रिक्त पदों पर उनकी नियुक्ति की जाएगी।

सड़क निर्माण पर हुआ विवाद

महम विधायक बलराम दांगी ने डोभ से भिवानी, बैंसी से गुग्गाहेड़ी, भाली से हिसार वाया गद्दी खेड़ी, लाखन माजरा बस स्टॉप से लाखन माजरा रेलवे फ्लाईओवर सहित कई सड़कों की जर्जर हालत का मुद्दा सदन में उठाया। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कई सड़कों को लेकर कहा कि उनका निर्माण शुरू हो चुका है। इस पर दांगी ने कहा कि एक भी सड़क पर काम शुरू नहीं हुआ।

मंत्री ने जब दावा करते हुए कहा कि काम शुरू हो गया है तो दांगी ने कहा – मैं पिछले चार दिनों से सत्र में हूं। इस दौरान काम शुरू हुआ होगा तो मैं कह नहीं सकता। स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने कहा – बलराम जी आप मौके पर चैक करवा लें। अगर काम शुरू नहीं हुआ तो मुझे बताएं। मंत्री से जवाब मांगा जाएगा।

इंद्री के चोरपुरा में शिफ्ट होगी आईटीआई

युवा अधिकारिता तथा उघमिता मंत्री गौरव गौतम ने इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप के सवाल पर बताया कि कुंजपुरा के चोरपुरा आईटीआई भवन का काम अगले दो महीनों में पूरा करवा लिया जाएगा। आईटीआई में 14 कमरों के अलावा 8 नई वर्कशॉप बनवाई हैं। फिलहाल करनाल में कक्षाएं चल रही हैं और दो माह में चोरपुरा के भवन में इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा।

हमीदा हेड पर बनेगा पार्क

यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हमीदा हेड पर पार्क/झील तथा रिवर फ्रंट विकसित करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पश्चिमी यमुना नगर के सामने हमीदा हेड पर पर्का विकसित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 6 करोड़ 12 लाख रुपये की मंजूरी दी है। अगले छह महीनों में इस पार्क पर काम शुरू हो जाएगा।

Advertisement
×