डीएवी स्कूल में हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
जींद, 23 अप्रैल (हप्र)
जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। इस मौके पर डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी एवं प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कक्षा तीसरी से 12वीं तक के बच्चों ने मधुर, विनम्र गायन रूप में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
एलकेजी के एक बच्चे ने पूरी हनुमान चालीसा सुनाई। इस अवसर पर मीनल ने ‘सियाराम के चरणों के दास बालाजी ‘ भजन सुनाया, वहीं दुष्यंत ने ‘मेरे राम जी को कह देना जय सियाराम ‘सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। क्षेत्रीय निदेशक ने बच्चों को हनुमान जी की तरह शांत और योद्धा बनने की प्रेरणा दी।
गुजविप्रौवि में गूंजा बजरंग बली का नाम
हिसार (हप्र) : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के उपलक्ष में सुंदर कांड का पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में मुख्य यजमान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आहुति डाली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी अष्ट सिद्धि व नवनिधि के देव है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से बल, बुद्धि और विद्या मिलती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी हर व्यक्ति के संकट हरते हैं। उनकी आराधना करने से हम सबको आत्मबल मिलता है।