मेधावी विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
करनाल (हप्र) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घोघड़ीपुर के 10वीं व 12वीं विद्यार्थियों विद्यार्थियों के लिए स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा और पूर्व सरपंच रविंद्र शर्मा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रधानाचार्या अनुराधा ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि अशोक शर्मा ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्कूल के विद्यार्थियों ने कठिन मेहनत और लग्न से 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है, इससे गांव का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। प्रिंसिपल अनुराधा ने बताया कि स्कूल में परीक्षा परिणाम काफी बेहतर आया है, जो दर्शाता है कि स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने काफी मेहनत की है। मौके पर प्राध्यापक जोगिंद्र सिंह व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।