सरकार एचकेआरएन कर्मियों को हटाने में लगी : सुल्तान जडौला
कैथल, 14 मई (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से कर्मचारियों को जॉब गारंटी देने वाली भाजपा सरकार एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने में...
Advertisement
कैथल, 14 मई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से कर्मचारियों को जॉब गारंटी देने वाली भाजपा सरकार एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने में लगी हुई है। कभी किसी विभाग से कर्मचारी निकाले जा रहे है तो कभी किसी और विभाग से।
Advertisement
एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारी पूरी योग्यता रखते हैं तभी काम कर रहे हैं ऐसे में भाजपा सरकार को अपने वादे पर कायम रहते हुए इन्हें नौकरी से हटाने के बजाय उसी पद पर नियमित किया जाए।
नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को भूलकर आज भाजपा सरकार जनता का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है।
Advertisement
×