सरकार ने युवाओं से धोखा किया : अनिल धनखड़
चरखी दादरी (हप्र) : कांग्रेस नेता व पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी और हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार के डबल इंजन ने पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगारों की ऐसी कतार में बदल दिया है, जो हर...
Advertisement
चरखी दादरी (हप्र) : कांग्रेस नेता व पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी और हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार के डबल इंजन ने पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगारों की ऐसी कतार में बदल दिया है, जो हर जगह खड़ी मिलती है। कांग्रेस ने अनिल धनखड़ ने यहां बताया कि बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे ये युवा सफाई कर्मी तक बनने को तैयार हैं। हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन उन पर पक्की भर्तियां करने की बजाय खट्टर-दुष्यंत सरकार हरियाणवी प्रतिभाओं को ऐसे कामों में झोंक रही है, जहां उनकी योग्यता और कौशल का पूरा इस्तेमाल ही संभव नहीं है। जबकि कांग्रेस की तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा सरकार में युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरियों के अलावा उनका हक देने का काम किया गया।
Advertisement
Advertisement
×