सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर सड़क बनाने में जुटा जीएमडीए
एनएच-48 से रामपुरा-पटौदी रोड के बीच 200 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू
Advertisement
-लोगों ने उद्योग मंत्री राव नरबीर का जताया आभार
गुरुग्राम, 21 मई (हप्र)
लंबे समय से अधर में लटके दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग से पटौदी रोड तक सड़क के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में फैसला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के पक्ष में दिया गया है। बता दें कि एनएच-48 से रामपुरा-पटौदी संपर्क मार्ग पर स्थित लगभग 200 मीटर सड़क का एक हिस्सा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते निर्माण से वंचित था। इस बारे में संबंधित सेक्टर्स विशेषकर बेस्टेक पार्क व्यू आनंदा, बेस्टेक पार्क व्यू ग्रैंड स्पा, डीएलएफ अल्टिमा और वाटिका टाउनशिप के निवासियों ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया था। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ उच्चतम न्यायालय में व्यापक जनहित के साथ अपना पक्ष प्रभावी रूप से रखने के निर्देश दिए थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित पक्ष की दलील सुनने के उपरांत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह का आभार जताया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि न्यू गुरुग्राम की लाइफलाइन कहे जाने वाली इस सड़क के जीर्णोद्धार से आसपास की 30 सोसायटियों के लोगों व 6 गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। सेक्टर 81 व 81ए, 82 व 82ए, 85, 86, 89 व 90 से होकर गुजरने वाले वाहनों का सफर सुगम होने से वाहन चालकों द्वारा ईंधन पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।
सेक्टर 81-82 की डिवाइडिंग रोड पर निर्माण कार्य शुरू
Advertisement
जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि इस सड़क पर निर्माण कार्य काफी समय से लंबित था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही एचएसवीपी से इस 200 मीटर सड़क हिस्से का भौतिक कब्जा ले लिया है। साथ ही डीएलएफ अल्टिमा एवं बेस्टेक ग्रैंड स्पा सोसाइटी के पास सेक्टर 81-82 की डिवाइडिंग रोड पर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया है। लंबे समय से अधर में लटके राष्ट्रीय राजमार्ग-48 दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग से पटौदी रोड तक की सड़क के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है।
Advertisement
×