Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएल स्कूल चेयरमैन लोढा 5 दिन के रिमांड पर

कनीना, 18 अप्रैल (निस) कनीना में कोसली रोड स्थित जीएल स्कूल बस हादसे के बाद फरार चल रहे स्कूल संचालक एवं चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया। पुलिस ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना में बृहस्पतिवार को जीएल स्कूल के संचालक एवं चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस। -निस
Advertisement

कनीना, 18 अप्रैल (निस)

Advertisement

कनीना में कोसली रोड स्थित जीएल स्कूल बस हादसे के बाद फरार चल रहे स्कूल संचालक एवं चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया। पुलिस ने 8 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड को मंजूरी दी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी से दस्तावेजों की जानकारी जुटाएगी। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा को हादसे के सप्ताहभर बाद बव्वा, जिला रेवाड़ी से बीती देर सांय गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बस चालक धमेंद्र वासी सेहलंग तथा जीएलपीएस स्कूल की प्राचार्या दीप्ती राव व जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह को पुलिस ने पहले झटके में ही काबू कर लिया था। उसके बाद चालक के साथ बस में शराब पीने वाले हरीश, भूदेव, संदीप व नरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा जा चुका है। अब तक इस मामले में स्कूल प्रबंधन के तीन सदस्यों सहित 8 की गिरफ्तारी हो चुकी है। विद्यालय के एमडी सुभाष लोढा पुलिस पकड़ से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। डीएसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने राजेंद्र लोढा को पनाह दी है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इधर, प्रशासक नियुक्त करने के बाद जीएल स्कूल में चौथे दिन भी कोई विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने नहीं पंहुचा। प्रशासक डीटीपी महावीर प्रसाद ने कहा कि विद्यालय में स्टाफ आ रहा है, लेकिन बच्चे नहीं आ रहे हैं। बस सुविधा का भी अभाव बना हुआ है।

Advertisement
×