गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य
फरीदाबाद (हप्र)
नगर निगम के वार्ड-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने निर्जला एकादशी पर सेक्टर-4 पटेल नगर में प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए प्याऊ का उद्घाटन किया। स्थानीय लोगों ने पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत किया। भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि तपती गर्मी में प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम होता है और आज निर्जला एकादशी के अवसर पर प्रोत्साहन ट्रस्ट द्वारा प्याऊ बनाकर जनहित की जो पहल की गई है, वह सराहनीय है और इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर की अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को भी ऐसे नेक कार्यो में अपनी भागेदारी निभानी चाहिए और जगह-जगह प्याऊ लगवाने चाहिए। मौके पर प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान रेखा जिंदल, नम्रता मित्तल, आशा शर्मा, बबीता, पिंकी, बबलू पासवान व संजय शाह मौजूद थे।