Garbage Collection : डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर रहेगी सरकार की नजर, मॉनिटरिंग के लिए रियल टाइम ट्रैकिंग पोर्टल और मोबाइल एप चालू
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 मई।
Garbage Collection : हरियाणा के शहरों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर अब सरकार की नजर रहेगी। आम लोग भी यह देख और जांच सकेंगे कि उनके यहां से कूड़ा उठाया गया है या नहीं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की निगरानी हेतु रियल टाइम ट्रैकिंग पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
इस डिजिटल पहल से नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में लाइव लोकेशन के आधार पर कचरा संग्रहण के कार्य में लगी गाड़ियां और मैनपावर की सटीक जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। प्रत्येक नागरिक अपने क्षेत्र और एरिया में चलने वाली गाड़ी की लाइव ट्रैकिंग देख सकता है। इस कदम से यह भी सुनिश्चित होगा कि हर घर से नियमित रूप से कचरा उठाया जा रहा है या नहीं। वर्तमान में 37 नगर पालिकाएं इस पोर्टल पर लाइव हो चुकी हैं। सीएम जिला नगर आयुक्तों (डीएमसी) और नगर निगम आयुक्तों (एमसी) के साथ एक अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।
नगर निकायों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के संबंध में निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि सड़क सुधार कार्यों को तय समय में पूरा किया जाए। निकायों में किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं होने चाहिए। संबंधित अधिकारी सड़कों की मरम्मत की मॉनिटरिंग करें। सड़कों की मरम्मत और रि-कारपेटिंग के कार्य में तेजी लाई जाए और 15 जून तक सभी सड़कों के नवीनीकरण के कार्य को पूर्ण किया जाए। जिन निकायों में स्वच्छता से संबंधित नए टेंडर लग चुके हैं, मुख्यालय के अधिकारी उन निकायों का दौरा करें और कार्यों की स्थिति व प्रगति के संबंध में आगामी 7 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
अच्छा काम करने पर मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मियों की हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करें। जो निकाय स्वच्छता के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, उसे सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले एजेंसी कॉन्ट्रैक्टर को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए शहरों के मुख्य एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। इससे आपराधिक गतिविधियों में भी कमी आएगी।
ड्रेनों की सफाई को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम ने ड्रेनों की सफाई की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित करते हुए ड्रेनों की सफाई से लंबित कार्यों को बिना देरी के पूरा करें। 15 जून तक सभी निकायों के अंतर्गत पड़ने वाले सभी ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करें। मानसून सीजन से पहले अधिकारी ड्रेनों की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सीएम ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज भी सीवरेज सफाई के दौरान जानी नुकसान होता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि सीवरेज सफाई से पहले सुरक्षा जांच अनिवार्य की जाए।
बेसहारा पशुओं की टैगिंग और प्रबंधन
बेसहारा गौवंश प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे गौवंश को पकड़ने के बाद गौशाला या नंदीशाला में छोड़ कर उनकी टैगिंग करने की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि संबंधित गौवंश की समस्त जानकारी विभाग के पास उपलब्ध रहे। साथ ही, लोगों को जागरूक किया जाए कि पशुओं को सड़कों पर न छोड़े। इसके अलावा, ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए जो बार-बार अपने पशुओं को बेसहारा छोड़ते हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी शहरों को बेसहारा पशुओं से पूरी तरह से मुक्त करने की दिशा में तीव्रता से कार्य किया जाए।