Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हंगामे के बाद नूंह हिंसा में मारे गये अभिषेक की अंत्येष्टि

मांगों को लेकर सांसद संजय भाटिया ने परिजनों को दिया आश्वासन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत : बुधवार को नूरवाला के श्मशान में अभिषेक के शव को संस्कार के लिये लेे जाते परिजन व अन्य लोग। -निस
Advertisement

पानीपत, 2 अगस्त (निस)

Advertisement

नूंह हिंसा में पानीपत के नूरवाला की धमीजा कालोनी के मारे गये युवक अभिषेक का शव मंगलवार रात को पानीपत पहुंचा और उसको सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। वहीं बुधवार को सुबह मृतक के परिजनों के अलावा विहिप, बजरंग दल व गौरक्षा दल सहित कई हिंदू संगठनों सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं और अन्य लोग सिविल अस्पताल पहुंच गये और लोगों ने उनकी सभी मांगों को पूरा हुए बिना शव गृह से शव को लेकर जाने से मना कर दिया। जिससे सिविल अस्पताल में कई घंटे तक हंगामे का माहौल बना रहा। वहीं सांसद संजय भाटिया, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, डीसी डा. वीरेंद्र कुमार दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत भसी अस्पताल में मौजूद रहे।

संगठनों व परिजनों ने मृतक युवक अभिषेक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मृतक अभिषेक को शहीद का दर्जा, अभिषेक के सभी हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने और इस मामले की सीबीआई या एनआईए से जांच करवाने की मांगें रखीं। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सभी संभव मांगों को पूरा किया जाएगा। उसके उपरांत परिजन व संगठनों के लोग अभिषेक के शव को लेकर नूरवाला श्मशान पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया गया। नूरवाला श्मशान में अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, वीएचपी के जिला मंत्री पुनित बत्रा, गोरक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह आर्य, समाजसेवी ललित गोयल, समाजसेवी एवं उघोगपति हरपाल ढांडा, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, सांसद पुत्र चांद भाटिया, कांग्रेस नेता महीपाल सुबेदार, भाजपा नेता सुदर्शन पाराशर, पार्षद लोकेश नागरू, पंकज शर्मा, जोगिंद्र स्वामी, सतपाल राणा, राजपाल हरिनगर सहित सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे। हालांकि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सिविल अस्पताल व नूरवाला का श्मशान पुलिस छावनी बना रहा।

बता दे कि 25 वर्षीय अभिषेक चौहान बजरंग दल में लव कुश प्रखंड बरसत रोड एरिया संयोजक था और वह पहली बार ही यात्रा में नूंह गया था। मोटर मैकेनिक अभिषेक की एंजल मॉल के पास दुकान है और वह दो भाइयों में छोटा था। पिता सतपाल चौहान एक गैस एजेंसी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि दंगइयों ने अभिषेक के सीने में पहले गोली मारी और फिर उसका गला रेता गया और बाद में सिर को पत्थर से कुचल दिया।

दंगइयों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार : गर्वेश राणा

शाहाबाद में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश प्रधान गर्वेश राणा। -निस

शाहाबाद मारकंडा (निस) : राष्ट्रीय बजरंग दल के हरियाणा अध्यक्ष गर्वेश राणा ने कहा कि शिवभक्त हर वर्ष भगवान शिव के दर्शनों व जलाभिषेक के लिए नूंह मेवात जाते हैं और इस यात्रा का 15 दिन पहले से ही प्रशासन को पता था, लेकिन उसके बावजूद सरकार व प्रशासन दर्शानार्र्थियों को सुरक्षा मुहैया करवाने में असफल रहे जो वहां के प्रशासन की विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में निहत्थे श्रद्धालुओं पर पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम बरसाए गए जो कि किसी आंतकी हमले से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि नूंह मेवात की घटना के दंगइयोंं पर सरकार को सख्त एक्शन लेना होगा। गर्वेश राणा बुधवार को शाहाबाद में एक बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहेे थे। गर्वेश राणा ने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए और उनके परिवारों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि मिलनी चाहिए। इस अवसर पर अंबाला जिलाध्यक्ष देवी लाल, गौरक्षा सेवा दल के प्रधान रवि बाजवा, मनोज राणा, आकाश पाडलू, जसविन्द्र चहल खरींडवा, मनोज राणा, मोन्टी राणा, सजल बटोर, हर्ष करावा, साहिल खरींडवा, विशाल वाल्मीक सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

पानीपत के ज्यादातर बाजार रहे बंद, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नूरवाला के युवक अभिषेक की हत्या के विरोध में विहिप व अन्य हिंदू संगठनों के आह‍्वान पर बुधवार को पानीपत शहर के ज्यादातर बाजार बंद रहे। हालांकि जाटल रोड, असंध रोड, सनौली रोड व गोहाना रोड पर कुछ दुकानें खुली रही। बता दें कि वीएचपी के जिला मंत्री पुनीत बत्रा ने मंगलवार शाम को सनौली रोड स्थित कांशीगिरी मंदिर में बजरंग दल, गोरक्षा दल सहित कई हिन्दू संगठनों से बैठक की थी और उसमें बुधवार को पानीपत शहर को बंद रखने का आह‍्वान किया गया था। पानीपत संयुक्त व्यापार मंडल समिति के प्रधान राजेश सूरी और संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधवा ने भी अपने-अपने एरिया में बाजारों को बंद रखने के फैसले का समर्थन किया था। जिसके चलते बुधवार को पानीपत के ज्यादातर बाजार बंद रहे और अधिकांश स्कूलों ने भी छुट्टी घोषित कर दी थी। पानीपत में बंद शांतिपूर्वक रहा पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये शहर में बाजारों व जीटी रोड पर पैदल फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस के फ्लैग मार्च का नेतृत्च एएसपी मंयक मिश्रा ने किया।

टोहाना : होमगार्ड जवान की सम्मान के साथ अंतिम विदायी

टोहाना (निस) : हिंसा में शहीद हुए गुरसेवक सिह का दांह संस्कार गांव के स्वर्ग आश्रम में सरकारी सम्मान के साथ किया गया। अतिंम विदायी में भाजपा नेता व उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, जजपा के राज्यध्यक्ष निशान सिह, हलके के सरपंच, पंच, समाजसेवी संगठनों व अन्य लोगों ने पीड़ित पिता सैहसी सिह, माता सुखपाल कौर, पत्नी गुरिन्द्र कौर को ढांढस बंधाया। पुलिस टुकड़ी ने मातमी धुन बजाई। जब पांच वर्षीय बेटे को गोद में उठाकर शव के पास लाकर फूल माला भेंट करवाकर श्रद्धांजलि दी गई तो शहीद के पिता, माता, पत्नी संभल नहीं सके। गांववासियों व पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त किया कि उनके गांव का बेटा शहीद हुआ है उसे राष्ट्रीय ध्वज में क्यों नही लाया गया। शव के साथ आई होमगार्ड टीम की अगुवाई कर रहे जोगेन्द्र सिह ने मीडिया के सामने नाराजगी जताई। उसने कहा कि ड‍्यूटी पर शहीद हुए होमगार्ड जवान के परिवार को बराबर की सुविधा मिलनी चाहिए। सुभाष बराला ने कहा कि सरकार गुरसेवक के परिवार को उचित सरकारी सहायता देगी।

Advertisement
×