प्रदेश में चार लाख परिवार हुए बीपीएल लिस्ट से बाहर
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार द्वारा कार्रवाई का आदेश जारी किए जाने के बाद प्रदेश में चार लाख परिवारों ने खुद को बीपीएल की श्रेणी से बाहर कर लिया है। इनमें सबसे कम परिवार सिरसा जिले में बीपीएल की सूची से बाहर हुए हैं। हरियाणा में पिछले लंबे समय से बीपीएल की सूची में फर्जीवाड़ा चल रहा है। हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के फर्जी कार्ड बनाने वालों को चेतावनी दी थी कि वह खुद ही ये लाभ छोड़ दें। इसके लिए 20 अप्रैल तक का टाइम दिया गया था।
फैमिली आईडी में आय सही करवाने के बाद यह आंकड़ा लगातार गिर रहा है। प्रदेश में अब बीपीएल परिवारों का आंकड़ा 48 लाख पांच हजार 547 रह गया है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई माह में बीपीएल परिवारों की संख्या 3 लाख 90 हजार 833 घट जाएगी। 30 मार्च को राज्य में बीपीएल परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380 थी। जो अब घटकर 48 लाख 5 हजार 547 रह गई।