पूर्व मंत्री कंवरपाल ने एनसीसी के टॉपर को किया सम्मानित
जगाधरी (हप्र) : गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंप के एनसीसी कैडेट अक्क्षित व यशोदा ने एनसीसी विषय में पूरे जिले में टॉप किया है। इस उपलब्धि को पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने इन विद्यार्थियों को आशीर्वाद...
Advertisement
जगाधरी (हप्र) : गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंप के एनसीसी कैडेट अक्क्षित व यशोदा ने एनसीसी विषय में पूरे जिले में टॉप किया है। इस उपलब्धि को पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने इन विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि यह एनसीसी विषय जिसमें 70 नंबर की थ्योरी और 30 नंबर का प्रेक्टिकल है। इस विषय काे जो विद्यार्थी स्कूल में ही कर लेते हैं। वे कैडेट्स आगे चलकर बी और सी-सर्टिफिकेट की परीक्षा देकर एनसीसी सी-सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं। वह भारतीय फौज में डायरेक्ट एंट्री कर लेता है। मौके पर सीओ कर्नल जरनैल सिंह, प्रिंसिपल सूरज भान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कपिल मनीष गर्ग, राहुल गढ़ी व अंकित शर्मा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×