भागल में भारत माता के जागरण में लोक गायक कर्मबीर फौजी ने बांधा समां
गुहला चीका, 16 अक्तूबर (निस)
रविवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल द्वारा गांव भागल में भारत माता के जागरण का आयोजन किया गया। शहीदों के नाम एक शाम इस जागरण कार्यक्रम में ग्रामवासियों, आसपास के लोगों, शहीद परिवारों व पूर्व सैनिकों ने मिलकर भारत मां के उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। कार्यक्रम में लोक गायक पूर्व सैनिक कर्मवीर फौजी ने भारत माता के वीर योद्धाओं की गाथाओं से लोगों को भावुक कर दिया। एसोसिएशन के जिला प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि गुहला क्षेत्र में यह पहला कार्यक्रम है जो माता रानी के जागरण की तर्ज पर वीर शहीदों की याद में किया गया है। आज देश को ऐसे आयोजनों की सख्त जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को हमारे शहीदों व सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा कर रहे वीरों के बारे में जानकारी मिल सके।