Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद महेंद्र सौरोत की प्रथम पुण्यतिथि मनाई, प्रतिमा का अनावरण

होडल, 7 नवंबर (निस) होडल की गढ़ी पट्टी में शहीद नायक महेंद्र सौरोत की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होडल के विधायक हरेंद्र सिंह थे व अध्यक्षता एसडीएम होडल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गढ़ी पट्टी, होडल में शहीद नायक महेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

होडल, 7 नवंबर (निस)

Advertisement

होडल की गढ़ी पट्टी में शहीद नायक महेंद्र सौरोत की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होडल के विधायक हरेंद्र सिंह थे व अध्यक्षता एसडीएम होडल रणबीर लोहान ने की। इस अवसर पर समाजसेवी उदय सिंह सौरोत, डॉक्टर विजेंद्र, सुरेश सौरोत, विजेंद्र सिंह पूर्व फौजी, नगर परिषद उपप्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह,देवेन्द्र सिंह ढाका,अलायंस क्लब सचिव बलराम बंसल, राजेन्द्र सिंह,रवि पहलवान, लखनलाल पूर्व पार्षद सहित राजनेताओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकाारियों ने शहीद महेन्द्र सौरोत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शहीद की माता मोहनबती का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी आरती देवी, योगिता, कनक, वाणी बेटियों व पुत्र ऋषभ द्वारा भी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विधायक हरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अमर शहीद नायक महेंद्र सौरोत के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की रक्षा के लिए अपने आप को हमेशा तैयार रखना चाहिए। सेना की 322 मीडियम रेजिमेंट के सूबेदार धर्मबीर द्वारा भी अपनी सैनिक टुकड़ी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया।

Advertisement
×