फतेहाबाद को बनाएंगे पहला नशा मुक्त जिला : डीजीपी शत्रुजीत कपूर
फतेहाबाद, 17 मई (हप्र)
शनिवार को फतेहाबाद पुलिस लाइन में 16वीं ‘सरदार पटेल पुलिस पुस्तकालय’ का उद्घाटन डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'किताबें ही वह माध्यम हैं, जो बच्चों में सच्चाई के पक्ष में खड़े होने और अन्याय को चुनौती देने का साहस विकसित करती हैं। यह पुस्तकालय न केवल अध्ययन का केंद्र बनेगा, बल्कि विचारों की गहराई, संवेदनाओं की व्यापकता और समाज के प्रति कर्तव्य-बोध का संवाहक भी बनेगा।'
डीजीपी कपूर ने पुस्तकालय को पुलिस कल्याण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि यह पहल न केवल पुलिसकर्मियों के मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होगी, बल्कि उनके परिवारों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को भी एक समृद्ध शैक्षिक वातावरण प्रदान करेगी। इस मौके पर एडीजीपी एम रवि किरण, एसपी सिद्धांत जैन व कैथल की एसपी आस्था मोदी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते डेढ़-दो साल से चल रहे जिला फतेहाबाद को नशा मुक्त करने के अभियान को ओर बढ़ाया जाएगा, तथा जल्द ही फतेहाबाद प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा जो सौ फीसदी नशा मुक्त होगा।