Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूपी-हरियाणा के किसान फिर आये आमने-सामने

यमुना तटबंध के अंदर गेहूं की कटाई को लेकर विवाद भड़का
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में शुक्रवार को झगड़ा कर रहे यूपी के टांडा और पानीपत के गांव संजौली के किसानों को शांत करते दोनों प्रदेशों के पुलिस अधिकारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 19 अप्रैल (हप्र)

यमुना तटबंध के अंदर गेहूं कटाई को लेकर यूपी और हरियाणा के किसानों का लंबे समय चल रहा विवाद शुक्रवार को एकबार फिर भड़क गया। गांव संजौली के खेतों के पास 50 एकड़ विवादित भूमि से गेहूं की फसल काटने को लेकर यूपी के गांव टांडा और पानीपत के गांव संजौली के किसान आमने-सामने आ गये। दोनों प्रदेशों के किसान विवादित जमीन पर अपना-अपना हक जता रहे हैं और दावा कर हैं कि इस जमीन पर उन्होंने ही गेहूं की बिजाई की हुई है। किसानों में झगड़े की आशंका के चलते दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने प्रदेश के किसानों को शांत रहने की अपील की और किसानों को आश्वासन दिया गया कि उनके साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा और राजस्व विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिसकी जमीन होगी, उसी को गेहूं काटने दिया जाएगा। पानीपत प्रशासन की तरफ से बीडीपीओ बापौली शक्ति सिंह, नायब तहसीलदार बापौली कैलाश चंद्र, कानूनगो नरेश कुमार व राजेश, पटवारी मुकेश व मनीष और बापौली थाना प्रभारी अतर सिंह और यूपी की तरफ से बडौत के एसडीएम अमन कुमार वर्मा, छपरौली थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दोनों प्रदेशों के अधिकारियों के समक्ष भी पानीपत व यूपी के किसानों द्वारा उस जमीन पर अपना-अपना हक जताया गया।

Advertisement

दोनों प्रदेशों के राजस्व अधिकारियों की बैठक 28 को

दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारियों में सहमति बनी कि समालखा एसडीएम कार्यालय में 28 अप्रैल को दोनों प्रदेशों के राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी। राजस्व विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिस भी प्रदेश के किसानों की वह जमीन होगी, उसी को गेहूं की फसल को काटने की इजाजत दी जाएगी, लेकिन 28 अप्रैल तक यूपी के गांव टांडा व पानीपत के गांव संजौली का कोई भी किसान उस विवादित जमीन से गेहूं की फसल की कटाई नहीं करेगा और दोनों प्रदेशों के किसानों में से यदि किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पानीपत किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल सहित भारी संख्या में दोनों प्रदेशों के किसान भी मौजूद रहे।

Advertisement
×