दुष्यंत की नीतियों के चलते किसान हुआ सशक्त : प्रो. सिहाग
उचाना, 11 अप्रैल (निस)
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव एवं उचाना जजपा कार्यालय प्रभारी प्रो. जगदीश सिहाग ने कहा कि साढ़े चार साल तक सत्ता का हिस्सा रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने किसान को सशक्त बनाने का काम किया। पूरे देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जिसने 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा। किसान के खाते में फसल बेचने के बाद सीधी पेमेंट बैंक में पहुंची। ऐसा तभी संभव हुआ जब दुष्यंत चौटाला सत्ता का हिस्सा थे। अंग्रेजों के समय छोटूराम का विरोध भी किया गया था, लेकिन किसान हित में निरंतर काम करवाए। आज सर छोटूराम को पूरा देश याद करता है। आप सत्ता का हिस्सा बन कर योजनाएं बना सकते हो।
जारी बयॉन में प्रो. सिहाग ने कहा कि सत्ता का हिस्सा बनते हुए दुष्यंत चौटाला ने किसान, युवा सहित अन्य हितों के लिए काम किए। जो आज विरोध कर रहे हैं, उन्हें चाहिए कि वे किस बात का विरोध कर रहे हैं उसको लेकर बातचीत करें। दुष्यंत ने खुले मंच से कहा था कि अगर किसान को उसकी फसल को एमएसपी नहीं मिला तो वे अपने पद से इस्तीफा देंगे। विपक्ष द्वारा तरह-तरह के भ्रामक प्रचार किए गए थे। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में फसल खरीद के लिए मंडियों की संख्या बढ़ाई तो किसान की फसल को मंडी में आते ही एमएसपी पर खरीदा गया। अब सत्ता से बाहर हैं तो किसानों, युवाओं सहित अन्य वर्ग की अनदेखी को सहन नहीं करेंगे।