Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana news : कचरा प्लांट मुद्दा गरमाया, बंधवाड़ी में कचरे का पहाड़

विधानसभा में सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने उठाया मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को विधानसभा सदन में कांग्रेस विधायकों के आरोपों का जवाब देते मंत्री अरविंद शर्मा। 
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 14 नवंबर

गुरुग्राम व फरीदाबाद में कचरा निस्तारण प्लांट बंधवाड़ी का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजा। सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान दोनों जिलों का कचरा साइट अलग करने की मांग उठाई। तंवर ने कहा कि गुरुग्राम का कचरा बंधवाड़ी में गिराया जाता है। यह कचरे का पहाड़ लगातार बड़ा हो रहा है और यहां पर फरीदाबाद जिले का कचरा भी डंप किया जा रहा है। इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में लोग निकलते हैं। तंवर ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरीदाबाद व गुरुग्राम जिलों की कचरा डंपिंग साइटों को अलग-अलग स्थानों पर चलवाए।

हरियाणा ने रचा इतिहास

दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने कहा कि हरियाणा में यह पहला मौका है जब किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनी है। ऐसा भी पहली बार हुआ है कि विपक्ष भी पहली बार इतनी सीटों के साथ विधानसभा में है। दादरी हलके की समस्याओं को सदन में उठाते हुए उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन थी लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं था। अब रेडियालॉजिस्ट की नियुक्ति हो गई लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। सीएमओ के अलावा डॉक्टरों के खाली पदों का भरने का मुद्दा उन्होंने उठाया। कांग्रेस पर हमला करते हुए सांगवान ने कहा कि कांग्रेसी एमएसपी की बात करते हैं। हरियाणा, देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। कांग्रेस की तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में सरकार है, वहां क्यों नहीं किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा।

होडल के गांवों को नगर पालिका में शामिल करने की मांग   

होडल विधायक हरिंदर सिंह ने हसनपुर में यमुना पुल निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा तय करने व होडल शहर में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार अग्रसेन पार्क का निर्माण शुरू करवाने की मांग सरकार के समक्ष उठाई। हरिंदर सिंह ने कहा कि उनके हलके में से दो माइनर निकल रही हैं लेकिन पानी एक में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि होडल के गांव बड़ा व गढ़ी के लोग वोट तो नगर पालिका में डाल रहे हैं लेकिन यह गांव नगर पालिका का हिस्सा नहीं है। इन गांवों को नगर पालिका में शामिल किया जाए।

श्रुति चौधरी से बड़ी उम्मीदें   

भिवानी व दादरी जिले के विधायकों को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से बड़ी उम्मीदें हैं। बृहस्पतिवार को विधानसभा में इसकी झलक देखने को मिली। भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि जब से हमारी बेटी श्रुति चौधरी सिंचाई मंत्री बनी हैं, इलाके में पानी की समस्या खत्म हो गई है। दादरी विधायक सुनील सांगवान ने श्रुति को अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा कि चौ़ बंसीलाल के समय ओल्ड भिवानी में नहरें बनाई गई थी। चौ़ बंसीलाल की इच्छा था कि भिवानी व लोहारू इलाके में ईख की खेती हो। उन्होंने कहा कि मेरे यहां नहरी पानी की दिक्कत थी। मैंने मुख्यमंत्री को फोन कर इस बारे में बताया। एक घंटे में ही विभाग के इंजीनियर इन चीफ का फोन आया और समस्या का समाधान हो गया।

मेवात में बिजली संकट का मुद्दा उठाकर फंसे मोहम्मद इलियास 

पुन्हाना के विधायक मोहम्मद इलियास ने अपने हलके की समस्याएं गिनवाते हुए बिजली संकट का मुद्दा उठाया। मोहम्मद इलियास ने जिस समय बिजली संकट का मुद्दा उठाया उस समय ऊर्जा मंत्री अनिल विज सदन में मौजूद नहीं थे। इसके चलते इलियास द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब कृष्ण लाल पंवार तथा राव नरबीर सिंह ने दिया। मोहम्मद इलियास ने अपने कई गांवों का हवाला देते हुए कहा कि बिजली संकट के कारण लोग परेशान हैं। इसका जवाब देते हुए राव नरबीर ने कहा कि बिजली का संकट नहीं है। असल विवाद कनेक्शन लेने व बिल भरने का है। राव नरबीर ने कहा कि नूंह में कई गांवों की जनंसख्या दस से बीस हजार तक है। इसके बावजूद बिजली कनेक्शनों की संख्या 500 से एक हजार है। नरबीर ने मोहम्मद इलियास को इस मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि अगर विधायक निजी दिलचस्पी लेकर बिजली कनेक्शन लेना तथा बिल भरवाना सुनिश्चित करवाएं, तो बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी।
Advertisement
Advertisement
×