आईपीएस राजीव देसवाल को दी विदाई पार्टी
जगाधरी, 22 अप्रैल (हप्र)
मंगलवार को आईपीएस राजीव देसवाल ने जिला यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार छोड़ दिया है। अब आईपीएस राजीव देसवाल ने कमांडेंट द्वितीय बटालियन मधुबन का कार्यभार संभालेंगे। जगाधरी स्थित जिला पुलिस ने पुलिस लाइन में सम्मान पार्टी देकर उन्हें विदाई दी।
राजीव देसवाल ने जिला के पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए जिला यमुनानगर में अपनी नियुक्ति के दौरान अपना कार्य निष्ठा व पूरी ईमानदारी से किया। उन्होंने जिला यमुनानगर को भ्रष्टाचार, नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए अच्छे कार्य किये। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा हेतु कई ठोस कदम उठाए, जिससे कि महिलाओं को पूरा मान-सम्मान मिल सके।
कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिला यमुनानगर को नशा मुक्त बनाने व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर जिला को नशा मुक्त बनाने का भरसक प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने सभी का आभार जताया।