बाढ़ से बचाव के लिये टांगरी नदी पर जल्द बनेगा तटबंध : विज
अम्बाला, 24 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में पिछले लगभग नौ साल में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं और इसी कड़ी में जल्द ही ब्राह्मण माजरा के नजदीक बाढ़ से बचाव के लिये टांगरी नदी पर तटबंध बनाया जाएगा। इसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है।
विज आज अम्बाला छावनी के परशुराम मंदिर टांगरी बांध के नजदीक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर लोगों ने गृहमंत्री को फूल-मालाएं पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है। अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक लोग इलाज के लिये आ रहे हैं। यहां पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। इनमें से कुछ तो पीजीआई से भी बेहतर हैं। एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का इलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इस मौके पर मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, जसबीर जस्सी, विशाल टांगरी, घनश्याम शर्मा, भूपेेश शर्मा, जगदीश, विकास उप्पल, आशीष तायल, डा. नंद किशोर, सुनीता, विनोद बक्शी, जगदीश अरोड़ा, बब्बू, विकास, रोहित धीमान, फकीर चंद सैनी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चारा अनुदान योजना के तहत दिए चेक
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत चारा अनुदान योजना के तहत रामबाग गौशाला अम्बाला छावनी को 8.73 लाख रुपये, गौशाल ट्रस्ट सोसायटी स्पाटू रोड को 5 लाख 8 हजार व भगवान श्री परशुराम गौशाला खतौली को 1 लाख 35 हजार रुपये के चैक वितरित किये। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपमंडल अधिकारी डा. दलजीत सिंह ने बताया कि जिला अम्बाला में कुल 13 रजिस्टर्ड गौशालाएं हैं जिनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान स्वीकृत किया गया है।