
नारनौल के गांव ढाणी बाठोठा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। -हप्र
नारनौल, 25 मई (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को नारनौल के गांव सिहमा, ढाणी बाठोठा और मंडलाना में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गांव सिहमा के वासियों को बड़ा तोहफा देते हुए इसे उप-तहसील का दर्जा देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के लिए ई-टेंडरिंग व्यवस्था नींव का पत्थर साबित होगी। इससे पारदर्शिता आएगी, गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और लागत घटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्य करवाने के लिए सरपंचों को पूरी तरह से सक्षम किया है। अब किसी कार्य की स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ फाइल भेजने की जरूरत नहीं है। ग्रामीण विकास के लिए 'ग्राम दर्शन पोर्टल' शुरू किया गया है। गांव से संबंधित कार्य को लेकर सुझाव अथवा शिकायत इस पोर्टल पर डाली जा सकती है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गरीबों के लिए बनेंगे एक लाख मकान : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ है। बेमौसम बरसात के कारण सरसों में हुए नुकसान का मुआवजा भी जल्द दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों के सिर पर छत का सपना पूरा करने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अगले चरण में एक लाख नये मकान बनाने की प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ होगी।
छात्राओं को बांटे टैब
नांगल चौधरी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने दसवीं व बारहवीं कक्षा में अव्वल रही छात्राओं अंतिमा, सुषमा, जागृति, मोना और कुसुम को टैबलेट दिए।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें