Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवादा आर के जलघर से 14वें दिन भी पेयजल सप्लाई ठप

पानीपत, 24 जुलाई (निस) पानीपत में गांव नवादा पार व पत्थरगढ़ के बीच 10 जुलाई की देर रात को यमुना का तटबंध और 11 जुलाई को दोपहर बाद गांव नवादा आर के पास रिंग बांध टूटने से आसपास के गांव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के गांव नवादा आर में टैंकर से पानी भरती महिलाएं। -निस
Advertisement

पानीपत, 24 जुलाई (निस)

पानीपत में गांव नवादा पार व पत्थरगढ़ के बीच 10 जुलाई की देर रात को यमुना का तटबंध और 11 जुलाई को दोपहर बाद गांव नवादा आर के पास रिंग बांध टूटने से आसपास के गांव नवादा आर, नवादा पार, जलालपुर द्वितीय, पत्थरगढ, राणा माजरा व सनौली खुर्द आदि के खेतों और गांव नवादा आर सहित कई अन्य गांवों के चारों तरफ यमुना का पानी भर गया था।

Advertisement

उसी दौरान 11 जुलाई को गांव नवादा आर के जलघर में भी पानी भर गया था, जिससे गांव में पीने के पानी की सप्लाई ठप हो गई थी। हालांकि यमुना का पानी कई दिन पहले ही खेतों से उतर चुका है, लेकिन गांव नवादा आर के जलघर में पानी भरने के 14वें दिन अब सोमवार को भी जलघर में भरे पानी को ट्रैक्टर पर पंप लगाकर बाहर निकाला जा रहा है। नवादा आर में जलघर से पीने के पानी की आपूर्ति ठप होने पर पब्लिक हैल्थ द्वारा अब ग्रामीणों के पीने के पानी के लिये रोजाना सुबह व शाम को 4-4 पानी के टैंकर भिजवाये जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव की कुल आबादी 5 हजार से ज्यादा और गांव में 2100 से ज्यादा वोटर है। इतनी ज्यादा आबादी के लिये सुबह व शाम मात्र 4-4 टैंकर पानी के आने से ग्रामीणों का पीने के पानी का मुश्किल से ही काम चल रहा है और ज्यादातर ग्रामीणों को नहाने के लिये तो पानी ही नहीं मिल पा रहा है। गांव के जलघर से अभी तो पानी निकाला जा रहा है और फिर उसकी मोटर खराब मिली तो उसको ठीक करने में ही कई दिन लग सकते है। गांव नवादा आर के सरपंच जोगिंद्र,पूर्व सरपंच ताहिर, रामरतन एडवोकेट, सालिम पूर्व सरपंच, जगदीश व जगबीर आदि ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनके गांव के जलघर को जल्द चालू किया जाये और गांव से सनौली कलां जाने वाली टूटी पड़ी सडक की तुरंत मरम्मत करवाई जाये।

पब्लिक हैल्थ के जेई का कहना है

पब्लिक हैल्थ के जेई रवि कुमार ने कहा कि गांव नवादा आर के जलघर में भरे पानी को निकाला जा रहा है और एकाध दिन में ही मोटर को चैक करके पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। हालांकि गांव में सुबह व शाम पीने के पानी के लिये चार-चार टैंकर भेजे जा रहे है और पीने के पानी की गांव में कोई दिक्कत नहीं है।

Advertisement
×