डॉ. एमके सहगल स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित
जगाधरी, 4 मई (हप्र)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल को ‘स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, प्रभावशाली नेतृत्व और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया। डॉ. सहगल ने वर्षों से शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का आधार मानते हुए निरंतर उत्कृष्ट कार्य किए हैं। सेंट लाॅरेंस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. एमके सहगल यमुनानगर-जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और उनका संगठन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन से संबद्ध है। वे शिक्षा, नेतृत्व विकास, और युवाओं को प्रगतिशील दिशा देने हेतु अनेक संस्थानों से जुड़े रहे हैं। डॉ. सहगल समाजसेवा में भी अग्रणी हैं। उनका मानना है कि शिक्षा केवल जानकारी नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के समग्र विकास का आधार है। कई संस्थानों व उद्योगपतियों ने उनको इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी।