Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भ्रष्टाचार मामलों की जांच को लेकर लघु सचिवालय में धरना शुरू

सिरसा, 28 नवंबर (हप्र) शहर में नगर परिषद अधिकारियों द्वारा शहर के विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर की जा रही लीपापोती के खिलाफ समाजसेवी गुरलाल सिंह ने लघु सचिवालय में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते समाजसेवी गुरलाल सिंह व अन्य। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 28 नवंबर (हप्र)

शहर में नगर परिषद अधिकारियों द्वारा शहर के विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर की जा रही लीपापोती के खिलाफ समाजसेवी गुरलाल सिंह ने लघु सचिवालय में धरना शुरू कर दिया है। पहले दिन धरने को विजय सैनी, राजेश भिवाल रिटायर्ड प्रिंसिपल, राजेश चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, विकास गुज्जर एमसी, विकास जैन, अनिल चंदेल, कपिल सरावगी, कमल कांटीवाल, वेद भाट, प्रवीण, रवि सैनी, बजरंग सैनी, योगेश सैनी, अनिल लीला ठेकेदार, महेन्द्र ठेकेदार, संजय सैनी, विजेंद्र, ओम प्रकाश, दर्शन सिंह, मखन ने समर्थन दिया।

Advertisement

धरनारत गुरलाल सिंह ने आरोप लगाया कि शहर में नगर परिषद अधिकारियों द्वारा विकास के नाम पर लगातार घोटाले किए जा रहे हंै। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र से लेकर अन्य कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार का खेला चल रहा है। स्थानीय अधिकारियों व उच्चाधिकारियों व सीएम तक को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी ने गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। शहर में पार्कों के रखरखाव के लिए 6 करोड़ के टेंडर हुए है, इनमें 10 पार्कों में टयूबवेल लगाए गए हैं जबकि वास्तविकता में किसी पार्क में टयूबवेल नहीं है।

Advertisement
×