ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर और तेज होगा विकास : डाॅ. पंकज जैन
बहादुरगढ़, 18 फरवरी (निस)
भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. पंकज जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतदान में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सफाया होना तय है। मार्च में हरियाणा प्रदेश में होने वाले नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका के चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेगी ताकि प्रदेश में मौजूदा डबल इंजन की सरकार में तेज गति से हो रहा विकास कार्य ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद और रफ्तार से आगे बढ़े। डाॅ. पंकज जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को कांग्रेस की तरह गुमराह करने के लिए झूठे वादे नहीं करती। भाजपा सिर्फ विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि अब देश व हरियाणा प्रदेश के राजनीतिक हालात बदल चुके हैं। अब केन्द्र व हरियाणा में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली मोदी और नायब सरकार देश और प्रदेश का चहूंमुखी विकास करने का काम कर रही है।