करनाल, 1 जून (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष व घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने रविवार को अपने निवास कल्याण फार्म पर आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, इस पर काम किया जा रहा है। जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले हैं और घरौंडा हलके का विकास उनकी प्राथमिकता है। आने वाले समय में न केवल लंबित कार्यों को पूरा कराया जाएगा, बल्कि लोगों की जरूरत अनुसार विकास के नए प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। वह स्वयं समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग करते हैं, क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात मिले, इसको लेकर वे निरंतर प्रयासरत हैं। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर राजनीति से ऊपर उठकर सभी के भले में काम करके उनको सुविधाएं देने की जिम्मेवारी होती है ताकि मिली जिम्मेवारी समाजहित में काम आए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी की भी समस्या छोटी हो या बड़ी जब तक उसको समाधान तक नहीं ले जाया जाता, तब तक हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होता।