बिजली कर्मियों का विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन
भिवानी (हप्र): सर्व कर्मचारी संघ संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्करज यूनियन ने आज सर्कल सचिव राजेश सांगवान की अध्यक्षता में हरियाणा के बिजली मंत्री पर वादा खिलाफी की आरोप लेते हुए अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने अधीक्षक अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इसके साथ ही कर्मचारियों ने 11 केवी फीडरों को फ्रेंचाइजी पर देने का विरोध किया। इस दौरान कर्मचारियों ने भाजपा सरकार व बिजली मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने का संचालन राज्य कमेटी सदस्य धर्मबीर भाटी ने किया। धरने में तोशाम बवानीखेड़ा, सिवानी, बहल, लोहारू, ढिगावा, जुई, झोझू कलां, अटेला कलां, बाढड़ा, सांजरवास, दादरी, सिवानी के सभी कर्मचारियों ने भाग लेकर जमकर नारेबाजी की। राज्य उप प्रधान लोकेश ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में हरियाणा सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन की घोषणा करेंगे। इससे पहले 4 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ की रैली में बिजली का तमाम कर्मचारी एनपीएस व बेरोजगारी के खिलाफ रैली होने जा रही है।