भिवानी, 6 जून (हप्र)
जन संघर्ष समिति व शहर के गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के पीएमओ बलवान सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि नागरिक अस्पताल में पहले की तरह ओपीडी चलाई जाए, अस्पताल भवन में चारों लिफ्ट जर्जर और पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं, उनकी जगह 4 नई लिफ्ट लगवाई जाएं व अस्पताल के बाथरूम व टायलेट साफ सुथरे करवाए जाएं तथा सरकूलर रोड की तरफ अस्पताल की दीवार में सीवरेज लीकेज को ठीक करवाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में जनसंघर्ष समिति संयोजक व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, व्यापार मंडल के राज्य उपप्रधान देवराज महता, सुशील सरदाना प्रधान जिला दवा विक्रेता संघ, अजय महता, राजकुमार उर्फ राजू, राजेंद्र शर्मा, कैलाश जैन व संजय मुंजाल शामिल थे। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल के तमाम डाॅक्टर मेडिकल काॅलेज में भेज दिए, जबकि मेडिकल काॅलेज के लिए अलग से विशिष्ट डाॅक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ भर्ती होना चाहिए था। अब मेडिकल काॅलेज में अत्याधिक भीड़ रहती है और नागरिक अस्पताल ठप्प करके रख दिया कि यह भिवानी की जनता के लिए ठीक नहीं है। चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल एक समय में 500 बेड का सबसे अच्छा अस्पताल था। आज भी जांच की सभी मशीनें, ऑपरेशन रूम, लैब व मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बने हैं और मरीजों को मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के बीच कई चक्कर काटने पड़ जाते हैं, चारों लिफ्ट खराब होने से मरीजों व उनके तामीरदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाथरूम व टायलेट गंदगी से भरे पड़े हैं, आपात काल विभाग में भारी बदबू आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो 9 जून को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति भारी प्रदर्शन करके डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।