डबवाली, 22 मई (निस)
विधायक आदित्य देवीलाल ने बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष डबवाली शहर की रेलवे मंत्रालय से जुड़ी कई अहम मांगे रखीं। समारोह में राज्यपाल के साथ मंचासीन विधायक आदित्य देवीलाल ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिनमें रेलवे फटक पर रेलवे अंडर ब्रिज, दो फुटओवर ब्रिज, लोडिंग-अनलोडिंग यार्ड को शहर से बाहर स्थानान्तरित करने व रामलीला मैदान को अस्थाई तौर पर पार्क में तब्दील कर सौंदर्यीकरण की मांग शामिल है।
विधायक ने कहा कि डबवाली शहर रेलवे लाइन के दोनों तरफ बसा है, यहां हर 35 मिंट में एक रेलगाड़ी गुजरती है। अधिकांश समय रेलवे फाटक बंद रहता है। स्थानीय जिंदगी लगभग सारा दिन रुकी रहती है। विधायक ने बताया कि राज्यपाल ने रेलवे अधिकारियों को उक्त मांगों के प्रति धरातल स्थितियां जांच कर कार्रवाई के लिए कहा। मौके पर वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी भी मौजूद रहे।