इन्द्री में डॉ. अम्बेडकर भवन बनवाने की मांग
इन्द्री (निस) डॉ. भीमराव अंबेडकर हर्बल पार्क में रविदासिया समाज के लोगों की बैठक पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संदीप चौहान ने किया। बैठक में लोगों ने इन्द्री में डॉ. भीमराव...
इन्द्री में आयोजित बैठक में अंबेडकर की प्रतिमा पार्क में स्थापित करने की मांग उठाते रविदासिया समाज के लोग। -निस
Advertisement
इन्द्री (निस)
डॉ. भीमराव अंबेडकर हर्बल पार्क में रविदासिया समाज के लोगों की बैठक पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संदीप चौहान ने किया। बैठक में लोगों ने इन्द्री में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन बनाने और हर्बल पार्क में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई। बैठक में संतों महापुरुषों के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन किया गया, जो गांव-गांव जाकर लोगों और समाज को एकजुट करेगी। मौके पर सूबे सिंह समौरा, मलकीत, प्रमोद ब्याना, राकेश, रमेश सरोहा, सुमन शाहपुर, सतबीर मान, राम कुमार मेहरा, रोहित कलरी जागीर, विक्रम, सरपंच मुसेपुर सुखबीर, शिव राम बदरपुर व सिंटू फूसगढ़ मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×