Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

भिवानी, 17 अगस्त (हप्र) बीते दिनों जिले के एक गांव में बेटी के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस द्वारा अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं जो कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 17 अगस्त (हप्र)

Advertisement

बीते दिनों जिले के एक गांव में बेटी के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस द्वारा अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं जो कि पीड़िता के साथ अन्याय है।

पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ‘लाडो एक नई पहल’ के सदस्यों ने बैठक का आयोजन कर इस मामले में पुलिस को एक बार फिर से अवगत करवाने की बात कही। इसके उपरांत लाडो एक नई पहल के अध्यक्ष अमरदीप लाडवाल के नेतृत्व में अन्य सदस्य पीड़िता के गांव पहुंचे तथा परिजनों के संघर्ष की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अमरदीप लाडवाल ने कहा कि बेटी के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ कर उसकी निर्मम हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी इस मामले में सिर्फ दो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पीड़िता के परिजन इस मामले में शिकायत दर्ज करवाने बवानीखेड़ा थाना पहुंचे तो वहां की दो महिला पुलिसकर्मियों ने उनका दुख सुनने की बजाय उन पर ही तंज कंसे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन दो महिला पुलिस कर्मियों को सस्पेंड तक नहीं किया। अमरदीप लाडवाल ने कहा कि 20 अगस्त को इस मामले में पुलिस अधीक्षक को मांगपत्र सौंपा जाएगा, यदि उसके बाद भी पीड़िता का न्याय नहीं मिला तो वे कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

Advertisement
×