मिस्र दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने कोसली कॉलेज का दौरा किया
रेवाड़ी, 18 फरवरी (हप्र)
मिस्र दूतावास, नई दिल्ली से डा. आयत सद्द अहमद और महाप्रबंधक-इजिप्टएयर नई दिल्ली के वेज अमर अली ने मंगलवार को कोसली के एमडीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन का दौरा किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य ‘वैश्विक भागीदारी का सम्मान और संबंधों को मजबूत करना’ था। कॉलेज के चेयरमैन होशियार नम्बरदार ने विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी की। उन्होंने कहा कि मेजबानों की उपस्थिति हमारे सहयोग को समृद्ध एवं नवाचार को बढ़ावा देगी। साथ ही भारत और मिस्र के बीच एक उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल शिक्षा संस्थानों के बीच द्विपक्षीय शिक्षा को बढ़ावा देगी। जिससे भारतीय छात्र मिस्र में अध्ययन करेंगे और मिस्र विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता एमडीएस के साथ सांझा करेंगे। इस अवसर पर नयन सिंह, सिराज खान, नेवी कमांडेंट राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा वीर कुमार यादव, कर्नल अतुल चौधरी, हरविंदर मोहन, धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश डाबला, पूर्व डीएसपी सत्यवान यादव, सतबीर सिंह यादव, राजसिंह आर्य, जगदीश यादव व कॉलेज का स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।