डीसी ने कोसली अनाज मंडी में फसल खरीद व्यवस्था का लिया जायजा
रेवाड़ी (हप्र) : डीसी राहुल हुड्डा ने शुक्रवार को कोसली स्थित अनाज मंडी में फसल खरीद के दौरान किसानों के लिए किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे फसल उठान कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली, छाया, गेट पास सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने बारे भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या आती है तो वे एसडीएम कोसली व डीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। किसानों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि उन्हें कोई परेशानी न आये।
दिग्विजय ने किया विभिन्न मंडियों का दौरा
भिवानी (हप्र) : शुक्रवार को स्थानीय रोहतक गेट स्थित देवीलाल सदन में मीडिया से मुखातिब होते हुए दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा को चाहिए कि वे भाजपा का विरोध करें और विपक्ष को जोड़ें, लेकिन हुड्डा को केवल अपने और अपने बेटे से मतलब है। इसके उपरांत दिग्विजय चौटाला बहल, लोहारू व ढिग़ावा अनाज मंडी का दौरा करने भी पहुंचे तथा फसल खरीद का जायजा लिया तथा किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो जजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। इस अवसर पर जिला प्रधान जोगेंद्र सिंह बागनवाला, प्रदेश संगठन सचिव विजय सिंह गोठड़ा, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र किल्का, महिला जिला अध्यक्ष अलका आर्य, प्रो. कर्ण सिंह, देवेंद्र नकीपुर, सुरेंद्र राठी, शंकर आहूजा, राजकुमार ओबरा, राजेश गढ़वा, जयवीर शेरपुरा, कृष्ण गोदारा, प्रदीप बिश्नोई समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।