डीसी ने की जलनिकासी के कार्यों की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश
गुरुग्राम, 14 मई (हप्र)
डीसी ने बुधवार को गुरुग्राम में जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक समीक्षा बैठक की। बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम गुरुग्राम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी अजय कुमार ने बैठक में दोनों विभागों से अब तक की कार्य प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद निर्देश दिए कि जलभराव से निपटने के लिए चल रहे कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। जीएमडीए और नगर निगम दोनों विभाग प्रतिदिन की कार्य प्रगति की रिपोर्ट फोटो समेत उनके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
डीसी ने कहा कि शहर के कुछ क्षेत्रों में सीवरेज और ड्रेनों में स्थानीय लोग घरों का कूड़ा डाल रहे हैं, जिससे जलनिकासी बाधित हो रही है। उन्होंने निगम को निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों की पहचान कर वहां अपने संसाधनों में वृद्धि करें और सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। डीसी ने जीएमडीए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एनएचएआई अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें और सरहौल बॉर्डर से मानेसर तक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर की सरफेस ड्रेनों की सफाई कराएं। फाइनल रिपोर्ट भी समय रहते उनके कार्यालय को भेजी जाए। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, प्रशिक्षु आईएएस अंकिता सिंघनिया, जीएमडीए के एक्सईएन विक्रम, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह व जिला आपदा प्रबंधन से प्रोजेक्ट ऑफिसर पूनम भी मौजूद रहीं।