डीसी ने ड्रेनों का निरीक्षण कर बाढ़ राहत कार्यों का लिया जायजा
भिवानी, 3 जून (हप्र)
डीसी महावीर कौशिक ने मंगलवार को सिंचाई विभाग और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जिले की विभिन्न ड्रेनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों को लेकर निर्देश दिए। डीसी ने भिवानी-दादरी रोड पर भिवानी-घग्गर ड्रेन, भिवानी-जींद रोड पर धनाना ड्रेन, धनाना-मिताथल रोड पर सैमन-धनाना लिंक ड्रेन, मिताथल-घुसकानी रोड पर मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन के अलावा बापोड़ा और सुई के बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया।
डीसी ने सबसे पहले भिवानी-दादरी रोड पर भिवानी-घग्गर ड्रेन का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ राहत को लेकर जरूरत के अनुरूप विभागीय, मनरेगा और ठेकेदारों द्वारा ड्रेनों की सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। उसके बाद डीसी ने धनाना ड्रेन नंबर 2 का निरीक्षण किया। उसके बाद डीसी ने सैमन-धनाना लिंक और मिताथल-धनाना लिंक ड्रेन का जायजा लिया। धनाना ड्रेन पर मनरेगा के तहत महिला मजदूरों द्वारा सफाई करवाया जाना मिला। सैमन-धनाना लिंक ड्रेन पर मशीन द्वारा सफाई होती मिली। डीसी ने निर्देश दिए कि मशीन द्वारा निकाली गई गाद को बारिश के पानी से फिर से ड्रेन में नहीं जाना चाहिए। यहां ग्रामीणों ने धनाना-मंढ़ाणा माइनर की सफाई करवाने की मांग की। इसी प्रकार डीसी ने गांव मंढ़ाणा ड्रेन को देखा और सफाई करवाने के निर्देश दिए।