डीसी ने स्पीड ब्रेकर और बस स्टॉप की फिजिबिलिटी जांचने के दिए निर्देश
हिसार, 18 फरवरी (हप्र)
जिले के लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अहम निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने जनवरी माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं का घटनावार विश्लेषण किया, जिनमें नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने संबंधित विभागों को ईडीएआर पोर्टल पर सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रत्येक संबंधित विभाग, जैसे एनएचएआई, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने सुझाव भी पोर्टल पर अपलोड करें। उपायुक्त ने बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई और आरटीए विभाग को समन्वय बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समुचित प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को सुरेवाला चौक पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए, ताकि वहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा, उन्होंने हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन को ढंढूर कट पर बस स्टॉप की फिजिबिलिटी जांच व टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनानेे के लिए कहा।