
जगाधरी में इफको सेंटर पर यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे किसान। -निस
जगाधरी, 25 मई (निस)
किसानों को यूरिया खाद की किल्लत की आशंका सताने लगी है। इसके चलते बिक्री केंद्रों पर उनकी भीड़ लगने लगी है। जानकारी के अनुसार अभी जिले में यूरिया खाद का जरूरत के अनुसार स्टाक नहीं है।
दूसरे किसानों को ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पंजीकरण की शर्त भी नहीं भा रही है। कृषि अधिकारी का कहना है कि जिले में यूरिया खाद का पर्याप्त भंडार है। इसके अलावा जल्दी ही खाद का एक और रैक लगने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जगाधरी स्थित इफको सेंटर पर खाद लेने वालों की भीड़ लगी रही। यहां पर एक बार बहसबाजी भी हुई।
किसानों का कहना था कि वे कालाबाजारी नहीं करते। ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पंजीकरणकी शर्त रखकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनका कहना था कि बिना पंजीकरण वाले किसानों को सिर्फ तीन बैग यूरिया ही मिल रहा है।
किसानों ने प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
खाद की कोई किल्लत नहीं : डा. पोरिया
कृषि विभाग के एसडीओ डा. राकेश पोरिया का कहना है कि जिले में खाद की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस समय पैक्स केंद्रों में करीब 400 एमटी यूरिया खाद है, जबकि हैफेड के पास लगभग 800 एमटी यूरिया खाद का भंडारण है। डा. पोरिया ने बताया कि जल्दी ही यूरिया खाद का एक और रैक लगने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें