बिक्री केंद्रों पर यूरिया खाद के लिए लगने लगी किसानों की भीड़ : The Dainik Tribune

बिक्री केंद्रों पर यूरिया खाद के लिए लगने लगी किसानों की भीड़

बिक्री केंद्रों पर यूरिया खाद के लिए लगने लगी किसानों की भीड़

जगाधरी में इफको सेंटर पर यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे किसान। -निस

जगाधरी, 25 मई (निस)

किसानों को यूरिया खाद की किल्लत की आशंका सताने लगी है। इसके चलते बिक्री केंद्रों पर उनकी भीड़ लगने लगी है। जानकारी के अनुसार अभी जिले में यूरिया खाद का जरूरत के अनुसार स्टाक नहीं है।

दूसरे किसानों को ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पंजीकरण की शर्त भी नहीं भा रही है। कृषि अधिकारी का कहना है कि जिले में यूरिया खाद का पर्याप्त भंडार है। इसके अलावा जल्दी ही खाद का एक और रैक लगने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जगाधरी स्थित इफको सेंटर पर खाद लेने वालों की भीड़ लगी रही। यहां पर एक बार बहसबाजी भी हुई।

किसानों का कहना था कि वे कालाबाजारी नहीं करते। ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पंजीकरणकी शर्त रखकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनका कहना था कि बिना पंजीकरण वाले किसानों को सिर्फ तीन बैग यूरिया ही मिल रहा है।

किसानों ने प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की।

खाद की कोई किल्लत नहीं : डा. पोरिया

कृषि विभाग के एसडीओ डा. राकेश पोरिया का कहना है कि जिले में खाद की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस समय पैक्स केंद्रों में करीब 400 एमटी यूरिया खाद है, जबकि हैफेड के पास लगभग 800 एमटी यूरिया खाद का भंडारण है। डा. पोरिया ने बताया कि जल्दी ही यूरिया खाद का एक और रैक लगने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...