Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीपीआईएमएल करेगी कांग्रेस की जीत के लिए काम : गहलावत

जींद, 29 सितंबर (हप्र) हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा का जातिवादी एजेंडा नहीं चलेगा, बल्कि प्रदेश की जनता भाजपा शासन में बढ़ी रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और किसान और किसानी से जुड़े मसलों पर वोट की चोट करेगी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 29 सितंबर (हप्र)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा का जातिवादी एजेंडा नहीं चलेगा, बल्कि प्रदेश की जनता भाजपा शासन में बढ़ी रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और किसान और किसानी से जुड़े मसलों पर वोट की चोट करेगी।

Advertisement

यह बात सीपीआईएमएल की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और हरियाणा के प्रभारी प्रेमचंद गहलावत ने रविवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जातिवाद नहीं बल्कि किसान आंदोलन और जनता से सीधे जुड़े अन्य मुद्दे हैं। भाजपा का प्रयास जनता का ध्यान जनता से जुड़े इन जवलंत मुद्दों से हटाकर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को आपस में लड़ाने का है, जो कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनौत आज भी किसानों के खिलाफ बयान दे रही हैं, उससे साफ है कि भाजपा को अपनी हार साफ नजर आ रही है।

इस हार को टालने के लिए भाजपा ओछे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि सीपीआईएमएल पूरे देश के स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, और उसका प्रयास हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने और कांग्रेस को जितवाने का है।

पिछले चुनाव में रतिया में सीपीआईएमएल के उम्मीदवार को जितने वोट मिले, उससे कम वोट से कांग्रेस हार गई और भाजपा जीत गई। इसी कारण उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेगी और खुलकर कांग्रेस का साथ देगी, जो इंडिया गठबंधन का बड़ा पार्टनर है।

Advertisement
×