निगम व फायर ब्रिगेड कर्मी 20 की बजाय अब 9 जुलाई को करेंगे हड़ताल
यमुनानगर, 16 मई (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा निगमों, पालिकाओं, परिषदों व अग्निशमन केंद्रों के कर्मचारियों की मानी मांगों के परिपत्र जारी न करने के विरोध में निगम व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सुबह 7 बजे निगम कार्यालय गेट पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके उपरांत निगम से 18 व फायर बिग्रेड से 4 कर्मचारी एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। नगरपालिका से कन्हैया, बलबीर, सुमित, दिलीप रिंकू, गुरमीत, राजेंद्र, विनय, राकेश, संगु, सुमित, राजन, कूड़ाराम, श्यामलाल, राजीव, हंसराज, किशोर, अग्निशमन से सुखबीर सिंह, विजेंद्र पाल, देशराज, विशाल राणा को बैठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई प्रधान पपला ने की। संचालन सह सचिव रमेश कुमार ने किया। महासचिव मांगे राम व गुलशन भारद्वाज ने कहा कि सरकार अग्निशमन विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन में 5 वर्षों से बढ़ोतरी पर लगी रोक हटाने व फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के सर्जित पदों पर समायोजित कर पक्का करने की मांग समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने की बजाय कमेटी गठित कर परेशान कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार कर्मचारियों से वादा खिलाफी कर रही है।