Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरु ब्रह्मानंद जी के विचारों को अपनाकर समाज निर्माण में दें योगदान : हरविंद्र कल्याण

मुंदड़ी आश्रम में धार्मिक आयोजन, हवन-यज्ञ व पौधारोपण कर दिया सेवा व पर्यावरण बचाने का संदेश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

कैथल, 5 जून

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी न केवल आध्यात्मिक पथप्रदर्शक थे, बल्कि उन्होंने जनसेवा, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जागरूकता को अपने जीवन का आधार बनाया। उनके विचार आज भी हमें यह सिखाते हैं कि यदि हम अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं तो लोककल्याण और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनाना ही होगा।

वे वीरवार को गांव मुंदड़ी स्थित जगद्गुरु श्री ब्रह्मानंद आश्रम में आयोजित वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुजी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करने से हुई, इसके उपरांत हवन-यज्ञ में आहुति दी गई। इस अवसर पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, संत महंत कृष्णानंद महाराज सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

'गुरुजी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक'

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी का जीवन सत्य, सेवा और संयम का प्रतीक रहा है। उन्होंने सदा ही नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए — चाहे वह परिवार हो, समाज हो या देश।

सामूहिक प्रगति का दिया संदेश

उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब समाज में विघटन और अलगाव की प्रवृत्ति बढ़ रही है, ऐसे में गुरुजी के विचार हमें एकजुट होने और सामूहिक विकास की प्रेरणा देते हैं। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी सोच को व्यापक बनाएं और समाज के लिए कुछ सकारात्मक करें।

विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाली बचाने की सीख

कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि यह हमारी धरती को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हर नागरिक को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसे अपने बच्चे की तरह पालना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि पुनः उपयोग और कचरे के प्रबंधन जैसे छोटे प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

संतों की वाणी में होती है समाज की दिशा : विधायक जांबा

इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि संत महात्मा किसी जाति-धर्म के नहीं होते, बल्कि वे संपूर्ण समाज की थाती होते हैं। गुरु ब्रह्मानंद जी ने समाज को जोड़ने, जागरूक करने और एक दिशा देने का कार्य किया। उनकी शिक्षाएं हमें सद्भाव और सेवा की भावना के साथ जीने का मार्ग दिखाती हैं।

समाज के अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर सरपंच शशि, प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, मास्टर नसीब सिंह, सतीश नंबरदार, रणधीर सिंह, अशोक, पालाराम, हुकम सिंह, रमेश व अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से गुरु ब्रह्मानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Advertisement
×