गन्नौर (सोनीपत), 5 मार्च (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को गन्नौर-शाहपुर रोड से शेखपुरा-पुरखास गांव तक 3.50 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही 4 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के बाद संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को इसे जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।विधायक कादियान ने बताया कि सड़क की चौड़ाई 18 से बढ़ाकर 23 फीट की जाएगी। इसका निर्माण कार्य ग्रेप की शर्तें लागू होने और फिर सर्दी पड़ने की वजह से रूका हुआ था। उन्होंने बताया कि इसे निर्माण के बाद शेखपुरा, पुरखास समेत इसे जुड़े कई गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में फायदा मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र की बाकी टूटी सड़कों का भी जल्द निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। शुरू में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब कामकाज के तौर-तरीके सीख रहे हैं।जल्द ही बनकर तैयार होगा बैडमिंटन हॉलविधायक कादियान ने शहर में अधूरे पड़े बैडमिंटन हॉल का भी निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों से निर्माण कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन हॉल सीएम अनाउंसमेंट प्रोजेक्ट के तहत बन रहा है। इसकी लागत करीब 90 लाख रुपए है। ठेकेदार ने बीच में काम छोड़ दिया था। अब नये ठेकेदार को टेंडर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन हॉल जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। यह पूरी तरह आधुनिक होगा, जहां खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे।इस मौके पर नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, एमई जेडी शर्मा, जेई सचिन धीमान आदि भी मौजूद रहे।