Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरस्वती नदी के किनारे रिटेनिंग वॉल का निर्माण शुरू

मुख्यमंत्री ने 29 जनवरी को किया था शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के साढौरा रोड ब्लॉक व्यासपुर में निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन करते धुम्मन सिंह किरमच। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,14 मई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने साढौरा रोड ब्लॉक व्यासपुर में अज़ात आश्रम के पास सरस्वती नदी के किनारे पर लगभग 35 लाख रुपये की लागत से 60 फुट लम्बा स्नान घाट, 400 फुट रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्यों का बुधवार को भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने 29 जनवरी को इस कार्य का शिलान्यास किया था।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नदियों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने मां सरस्वती को फिर से धरातल पर लाने का बीड़ा उठाया है। सरस्वती नदी व अन्य नदियों पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में पानी की दिक्कत न हो। पिछले बरसात के सीजन में अजात आश्रम व्यासपुर के महंत श्री कृष्णानंद ने अजात आश्रम के साथ लगती सरस्वती नदी पर रिटेनिंग वॉल और घाट के लिए निवेदन किया था।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पहले फेस में घाट और रिटेनिंग वाल का काम किया जा रहा है दूसरे फेस में पुल के आगे पब्लिक हेल्थ द्वारा डाले गए पानी को डायवर्ट किया जाएगा। पब्लिक हेल्थ विभाग को भी इस बारे में लिखा गया है। उन्होंने सरस्वती नदी के साथ लगते गांवों के लोगों से अपील की कि जिस गांव से भी गंदा पानी सरस्वती नदी में आता है, वह इसे रोकें। गंदे पानी को 3 पोंड सिस्टम से साफ किया जाए। एसटीपी लगाकर गंदे पानी को साफ कर नदी में डाला जाए। रिटेनिंग वॉल और घाट के निर्माण कार्य को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर एक्सईएन नितिन भट्ट, एसडीओ धर्मपाल, जेई रविन्द्र प्रताप,पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन कटारिया, शिव कुमार कौशिक, स्वामी कृष्णानंद, सतपाल, जसवंत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×