बाबा साहेब निर्मित संविधान, गरीबों के अधिकारों की रक्षा करेंगे : सुरजेवाला
नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 20 अप्रैल
बाबा साहेब अंबेडकर की 135वें जन्मोत्सव पर आयोजित नरवाना में 'संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर हो रहे हमलों तथा दलितों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश के खिलाफ 'आर-पार की निर्णायक लड़ाई' लड़ने का आह्वान किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की मोदी व नायब सैनी सरकारें 'बाबा साहेब' के भारत के अधिकारों पर षडयंत्रकारी हमला बोल रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि जहां एक तरफ संविधानसम्मत दलितों के आरक्षण को भाजपा खत्म कर रही है, वहां दलितों के कल्याण की स्कीमों का बजट काट साजिशन तरीके से उन्हें सरकार में हिस्सेदारी से 'बाहर निकाला' जा रहा है। यह बाबा साहेब अंबेडकर की सोच व शिक्षा, दोनों के ही खिलाफ है।
गरीबों के अधिकारों को खत्म करने का षडयंत्र
सुरजेवाला ने कहा कि साल 2000 में जब भाजपा पहली बार केंद्र में सत्ता में आई, तो उन्होंने 'संविधान की समीक्षा' के लिए आयोग बनाया, जो कांग्रेस के विरोध के चलते कामयाब नहीं हो पाया। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के नेताओं व उनके संसदीय उम्मीदवारों ने 400 पार का नारा देकर संविधान को बदलने की अपनी दुर्भावना को उजागर किया, पर देशवासियों, खासतौर से दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों ने उन्हें 240 सीट तक समेट दिया। इसके बावजूद भी 17 दिसंबर, 2024 को, गृहमंत्री, अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहेब अंबेडकर व उनके अनुयायियों का अपमान किया। हम प्रण लेते हैं कि जब तक शरीर में खून का एक कतरा भी बाकी है, तो संविधान तोड़ने के इस भाजपाई षडयंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि साल 2010 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने यह अनिवार्य किया था कि देश के बजट में दलितों की जनसंख्या के आधार पर उन्हें बजट का हिस्सा देना होगा। भाजपा सरकार ने इसे भी खत्म कर दिया है। कांग्रेस का निर्णय है कि हम भविष्य में देश में केंद्रीय कानून बनाकर दलित और आदिवासियों के सबप्लान को बनाना और इनकी जनसंख्या के आधार पर बजट देना अनिवार्य करेंगे।
हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी, सुश्री संगीता कालिया को अपमानित करने की बात हो, स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा के दलित विधायक, विश्वंभर वाल्मीकि को स्टेज पर बैठने की जगह न देने की बात हो, या फिर मुलाना की पूर्व भाजपा विधायक, श्रीमती संतोष सारवान चौहान पर भाजपाई गुंडों का हमला हो, यह भाजपा सरकार का चरित्र है।
सुरजेवाला हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी दलितों का बजट काटने पर बरसे और अन्याय बताते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पहले तो दलितों को न के बराबर बजट देती है और उसे भी खर्च नहीं करती। साल 2014-15 से साल 2023-24 के बीच दलित बजट आवंटन का रुपये 2,139 करोड़ खर्च ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर संकल्प लें कि बाबा साहेब के सपनों को साकार करेंगे तथा भाजपा की दलित विरोधी सोच को हराकर दम लेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सुरजेवाला, जगरूप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सतबीर दबलैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुशील कौशिक एडवोकेट, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन भारत भूषण गर्ग, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमनदीप बेलरखा, संदीप लोट, राममेहर दनोदा, किताब सिंह प्रेमी, सुरेश धनौरी, प्रवेश माथुर, संजीव भुक्कल, हलका महिला कांग्रेस एससी सैल प्रधान मंजू बाला, भरत सिंह मलिक, पार्षद आशुतोष शर्मा, नगर परिषद पूर्व वाइस चेयरमैन राजू रुष्ट, देवेंद्र जांगड़ा, देवेंद्र सिंह मंटा, अनिल आर्य, हवा सिंह नैन जाजनवाला, महेशी हलवाई प्रधान, कर्मबीर सैनी सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
फोटो 5
नरवाना में 'संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ' सम्मेलन में बड़ी फूलमाला से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला का स्वागत करते आयोजक। -निस