Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कल दिल्ली में बुलाई बैठक

पार्टी के कई विधायक प्रदेश नेतृत्व पर जता चुके हैं नाराजगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हरियाणा में कांग्रेस विधायकों तथा नेताओं की प्रदेश नेतृत्व व हाईकमान के प्रति बढ़ रही नाराजगी के बीच पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने राज्य के कांग्रेस नेताओं की 22 अप्रैल को नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। रविवार को इस संबंध में पार्टी के संगठन सचिव की तरफ से एक पत्र जारी करके बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को सूचित किया गया।

Advertisement

गौरतलब है कि पार्टी के कई मौजूदा विधायक प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए नायब सरकार की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में हाईकमान को मौजूदा विधायकों के खिसकने का डर सता रहा है। रविवार को सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया द्वारा नाराजगी भरी पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डालने के बाद इस बैठक के बुलाए जाने का दावा किया जा रहा है। गोकुल सेतिया ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान जीते हुए विधायकों की लगातार अनदेखी कर रहा है।

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद आजकल राज्य में पार्टी का नया संगठन खड़ा करने की कवायद में जुटे हैं, लेकिन विधायक दल के नेता का चयन अभी लंबित है। संगठन बनाने व विधायक दल का नेता चयनित होने में देरी से कांग्रेस विधायक नाराज हैं।

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, विपक्ष के निवर्तमान नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, तीनों कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, चौधरी रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और सांसद के नाते रणदीप सिंह सुरजेवाला व कुमारी सैलजा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना और जयप्रकाश जेपी को भी इस बैठक का निमंत्रण दिया गया है। सभी लोकसभा चुनाव लड़े उम्मीदवार, सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुखों को बैठक में बुलाया गया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पार्टी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही राज्य में भाजपा के विरुद्ध आंदोलन खड़ा करने, कांग्रेस संगठन के प्रारूप तथा विधायक दल के नेता के नाम पर चर्चा होने की संभावना है।

Advertisement
×